INDIA VS CHINA WAR

आज हम आपको ले चलते हैं। INDIA और CHAINA के रिश्ते के तरफ़ जहां पर ठंडी हवाओं में भी गर्मी लग रहा है तो आप सब जानते हो। कि गालवान घाटी में INDIA के तरफ़ से Army को round पर जाने में सुविधा हो इस लिए वहां पर सड़क निर्माण का कार्य चल रहा था यह बात chaina को अच्छा नहीं लगा, और उसने अपनी Army वहां पर भेज कर कार्य स्थगित करा दिया। और वह अपने border पर ही camp लगा दिए जहां पर अभी तक कोई chaina का camp नहीं था। फिर वहां बड़े officers के बातचीत और समझौता के बाद chaina ने बोला हम अपना camp वहां से हटा लेंगे। जब दुसरे दिन indian army वहां round पर गई तो अभी उनका camp नहीं हटा था Indian army उनसे camp हटाने के लिए बोलें। तो chaina army ने उनकी बात नहीं माना और दोनों देशों के army के बिच झरप हुई और उसमें दोनों ही देश के army नुकसान हुआ उसमें हमारे  20 army शहिद हुए जिन्हें निचे तसवीर में दिखाई गई है।

उसके कुछ समय बाद chaina ने अपना camp हटा लिया। परन्तु दोनों देशों के बीच रिश्ता बिगड़ गया है, और परिस्थिति युद्ध के तरफ़ जा रहा है। अब आपके मन में सवाल चल रहा होगा कि अगर युद्ध हुआ तो क्या होगा? तो हम आपको दोनों देशों के economy, arms और रिश्तों के बताएंगे जिससे आपको भी पता लग जाएगा की युद्ध होना चाहिए या नहीं। 
                    तो हम बताते हैं कि एक तरफ chaina hai जिसके पास बहुत बड़ी economy और arms के stock हैं परंतु बहुत से देशों के साथ रिश्ते ख़राब है। और एक तरफ INDIA हैं जिसके पास economy और arms का stock तो chaina से कम हैं, परन्तु रिश्ते बहुत ही ताकतवर देशों के साथ है। अब हम बताएंगे कि इन दोनों देशों के साथ कौन-कौन कौन से देश जुड़े हैं ।
 INDIA के साथ AUSTRALIA, AMERICA, JAPAN जैसे अटुट रिश्ता है।और 
CHAINA के साथ PAKISTAN, OR UTTAR KOREA जैसे रिश्ते है।
और RASSIA अभी असमंजस में पड़ा है कि वो किसके तरफ़ जाए।
अब मैं दोनों देशों के Arms के विषय में जानकारी निचे दिए गए तशवीर में है।
अब कुछ economy भी निचे तशवीर में दिखाई गई है।


अब आपको जानकारी मिल गई होगी कि अगर युद्ध हुआ तो दोनों देशों को भारी नुक़सान देखने को मिल सकता है एक तरफ हिन्दुस्तान में बेरोजगारी बढ़ जाएगा तो दुसरे तरफ चीन के हाथों से विश्व का चौथा सबसे बड़ा बाज़ार निकल जाएगा।  
JITESH SINGH

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ