BREAK FOR LOVE

आज हम ज़िन्दगी के कुछ ऐसे work के बारे में बात करेंगे। जिनके लिए हमारे पास बहुत ही कम समय होता है। हमारी जिंदगी क्या है ? यह हमें क्यो मिला ? यह जिंदगी हमें एक अच्छा समाज का निर्माण करने के लिए मिला है, और वह समाज कि अच्छाईयां अपने next generation को बताना हैं, ना कि एक machine कि तरह काम करना और अपने बच्चों को भी machine नहीं बनाना है, क्योंकि एक machine किसी दुसरे machine या इंसान के बारे में नहीं सोचता । जब आपके बच्चे आपके बारे में नहीं सोचेंगे तो आपको बहुत ही तकलीफ होगी । आज कल के बच्चों को दादा जी के नाम और गांव का नाम भी नही याद रहता क्योंकि आपने कभी उन्हें बताया हि नहि जबकि जिस शहर में आप आपके परिवार के दो-तीन सदस्य रहते हैं, वहां के बारे में आप आपके बच्चे को बहुत कुछ knowledge होगी। और आपकी भी machine वाली जिंदगी बहुत अच्छे चल रही होगी। जिसमे कुछ code डाल दिया गया है, सुबह उठकर भोजन करना और office जाना शाम को office से आना और 10 digit का number
चार बार दबाना और फिर भोजन करना और सोते समय कल के लिए code डालना और बोलते हो कि मैं खुश हूं मेरी family खुश हैं।
                                                                                       अब आप यह सोच रहे होंगे, कि तक break for love इसमें हैं ही नहि तो अभी तक मैं आपको यह बता रहा था। कि आप जिसे जिंदगी बोल रहें वो आपकी जिंदगी नहीं वो एक machine life है। 
                                                                   मैं मानता हु कि हम काम नहीं करेंगे तो पेट कैसे भरेगा, आप काम करो शहर जाओ, बच्चे को भी शहर में पढ़ाओं, बहुत ही अच्छी बात है। परन्तु एक समय मिले तो एक बात सोचना। जिस मां ने तुम्हें जन्म दिया जिस माता पिता ने 15,20,25 साल तक तुम्हारा पालन पोषण किया जिस गांव में तुम खेलें जिस गांव ने, जिस चाचा, चाची, बड़े पिता जी, बड़ी मां और बहुत से लोगो का तुम्हे प्यार मिला। उनके लिए क्या तुम साल में एक बार त्योहारों पर भी break for love  नहीं दे सकते। उस मां को याद करो जो तुम्हारे लिए अपनी पुरी life break for love कर दिया करता तुम उस मां के लिए break for love नहीं अपना सकते हैं। मैं तो आप से यहीं कहना चाहूंगा कि आप ज्यादा दुर हो, तो साल में एक बार, दुर हो तों month में एक बार, कम दुर हो तो  week में एक बार जरुर break for love अपनाएं हमें उम्मीद है कि आप इसे पढ़ने के बाद जरुर  break for love अपनाएंगे

Break for love ❤️के समय mobile, laptop,tv का उपयोग न करें तब उसको महसूस कर पाएंगे

JITESH SINGH

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ