How to earning in social media

Social media  एक ऐसा media जो लगभग सभी परिवार में मौजूद हैं । इस media कोई भी news दिखाने के लिए ना ही news anchor कि ना ही किसी channel कि जरूरत होती है। अगर जरूरत होती है, तो सिर्फ एक smart phone कि जिसमें social media के application download आप कर सके। इसके माध्यम से आप कोई भी news या knowledge पुरे दुनिया तक पहुंचा सकते हैं। अब जब पुरे दुनिया में इसका network फ़ैला है, तो पुरे दुनिया में अच्छे और बुरे दोनों तरह के लोग रहते हैं। इसलिए social media का उपयोग अच्छा और बुरा दोनों कामों में किया जाता है अब यह आप पर depend रहता है। आप इसका उपयोग कैसे करते और किस लिए कर रहे हो। इसके एक और फायदा है, इसका उपयोग कर आप घर बैठे रूपए भी कमा सकते हो। इसके हानियां भी है। इन  social media का मदद लेकर कुछ ग़लत लोग Rumer जैसे हानीकारक photo और video भी फैलाते हैं अब हम आपको बताएंगे कि social media  के द्वारा लोगों को news और knowledge देने के साथ-साथ earning कैसे करें? अब आप सोच रहे होंगे, आज तक तों अपने social media का उपयोग बहुत किया परन्तु एक भी रूपए नहीं मिला। तो आपने सही तरीके से उपयोग नहीं किया या तों आप बहुत जल्दी थक गए। आपसे इंतज़ार नहीं हुआ। यह तो आप भी जानते हो, इंतज़ार का फल मीठा होता है। तों इन्तज़ार नहीं करोगे तो फल कहा से मिलेगा। 
                                         पहला earning site जो है वो blog हैं, जिसके द्वारा हम आप तक यह article भेज रहा हूं। इसके द्वारा आप photo, article, sayri, news etc. को post करके आप earning कर सकते हो।
 
इसके बाद आता हैं, you tube जिसके द्वारा आप video बना कर earning कर सकते हैं।

इसके बाद आता है, wordpress जिसके द्वारा आप article लिख कर earning कर सकते हो।

और आप Facebook पर Page create करके भी earning कर सकते हो। 

मैंने ऊपर जो भी चार application और site का नाम बताया यह एक belive करने वाले site है। और बिल्कुल free है कोई  recharge कि जरूरत नहीं है।

और भी बहुत application और site है परन्तु यह बहुत ही विश्वसनीय है। जो आपके data का ग़लत इस्तेमाल नहीं करेंगा और कभी आपको धोखा नहीं देगा!

घर बैठे रूपए कमाओं वो भी बिल्कुल free
 
JITESH SINGH 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ